शिखिल ब्यौहार/ राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम मोहन के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी दिल्ली के लिए निकल गए हैं। सीएम के दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी दिल्ली गए हैं। सीएम दिल्ली में MP के सांसदों के साथ डिनर में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन होगा।
रविवार को सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
सीएम डॉ मोहन यादव दिल्ली में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। कल होने वाली बैठक में भी शामिल हो सकते हैं। दिल्ली में कल से बीजेपी की दो दिवसीय बड़ी बैठक होगी। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक