शब्बीर अहमद, भोपाल. UPSC CSE Result 2023: यूपीएससी सीएसई 2023 का रिजल्ट बीते दिन जारी हो चुका है. इस परीक्षा में एक हजार 16 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इन छात्रों ने सबसे कठिन माने जाने वाले परीक्षाओं में से एक UPSC में बाजी मारी है. इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के भी 31 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. इनमें से 27 चयनित अभ्यर्थियों से प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने आज सीएम हाउस में मुलाकात की.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सीएम हाउस के समत्व भवन में 27 सफल अभ्यर्थियों से मुलाकात करते हुए उन्हें सम्मानित किया. साथ ही सभी टॉपर्स से संवाद भी किया. मुख्यमंत्री ने सभी यूपीएससी टॉपर को बधाई दी. दो-तीन बातें जीवन के लिए बड़ी महत्वपूर्ण हैं. नेता सुभाष चंद्र बोस का उदाहरण दिया. विक्रमादित्य के सभी गुण देव तुल्य हैं. आदर्श को जीवन में सामने रखे, अहंकार को कभी आने ना दें. मध्य प्रदेश में रहकर लोग यूपीएससी की परीक्षा पास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है. हमारे यहां रामराज से सुशासन की कल्पना की जाती है.
मुख्यमंत्री ने सभी टॉपर्स को जीवन के मंत्र दिए. प्रधानमंत्री मोदी के नैतृत्व में प्रदेश की क्षमता आगे बढ़ रही है. यह सरकार के लिए गौरव की बात है. दुनिया की नजर भारत पर है. भारत की जड़ सबसे मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत की विशेषता समय के साथ नवाचार को ग्रहण किया.
यूपीएससी के 27 अभ्यर्थियों को सीएम ने सम्मानित किया. जिसमें अयान जैन 16वीं रैंक, वेदिका बंसल 96, आयुषी बंसल 97, आकाश अग्रवाल 105, माही शर्मा 106, डॉक्टर सचिन गोयल 209, माधव अग्रवाल 211, अर्णव भंडारी 232, अद्वैत सिंघाई 242, आराधना चौहान 251, मनीषा धारावी 257, संदीप रघुवंशी 277, जिज्ञासु अग्रवाल 326, क्षितिज आदित्य शर्मा 384, रितु यादव 470, पलक गोयल 470, दिव्या यादव 498, शुभम रघुवंशी 556, मानव जैन 634, साक्षी दुबे 654, प्रज्वल चौरसिया 694, नितिन चंद्रावल 700, नीरज धाकड़ 747, सोफिया सिद्दीकी 758, भारती साहू 850, निखिल चौहान 900 और नीरज सोनगरा 964वीं रैंक के सफल अभ्यर्थी मौजूद रहे.
1016 उम्मीदवार UPSC में हुए सफल
गौरतलब है कि साल 2023 की सिविल सेवा परीक्षा के नतीज़ों में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है, अनिमेष प्रधान दूसरे नंबर पर रहे हैं और डी अनन्या रेड्डी ने थर्ड रैंक हासिल किया है. इस परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक