राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और राज्यमंत्रियों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ 2028 के लिए केंद्र सरकार से विशेष सहयोग का अनुरोध किया है। वहीं उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री वी सोमन्ना और राज भूषण चौधरी से भी मुलाकात की है।

बुधवार को एमपी के सीएम मोहन ने दिल्ली में स्थित श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केंद्रीय राज्य मंत्री वी सोमन्ना, केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जलशक्ति मंत्री को केन-बेतवा परियोजना और पार्बती-कालीसिंध-चंबल परियोजना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। साथ ही परियोजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रमुख सचिव संजय शुक्ला सहित केंद्रीय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मोहन सरकार का बड़ा फैसला: पत्नी के अलावा माता-पिता को भी मिलेगी 50 फीसदी राशि, शहादत के बाद फौजी के परिजनों को मिलती हैं एक करोड़ की आर्थिक सहायता

सीएम मोहन ने मुलाकात के बताया कि ‘मेरी जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मुलाकात हुई। हमारी 2 बड़े नदी जोड़ो अभियान जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष रूचि है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के टेंडर पर बात हुई है। इसके माध्यम से बुंदेलखंड के 10-15 जिलों में बहुत लाभ मिलेगा। ये हमारा बहुत पानी की दरकार वाला इलाका है और इसमें सरकार बहुत गंभीरता से आगे बढ़ी है। बहुत जल्द इसके नतीजे मिलेंगे।

मीसाबंदियों का सम्मेलन में शामिल होंगे CM मोहन

इसके बाद डॉ यादव राजधानी भोपाल के लिए रवाना हुए। आपातकाल की 50वीं बरसी पर मीसाबंदियों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन सीएम हाउस में होगा। जिसमें मुख्यमंत्री मोहन भी शामिल होंगे। वे मीसाबंदियों को सम्मनित भी करेंगे। सीएम हाउस में प्रदेशभर से मीसाबंदी जुटेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे सीएम फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां वे सांसदों के डिनर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

महिलाओं को लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री: अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- जेई साहब ये अंहाकर है, लोड कम तो बिल ज्यादा क्यों

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m