राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) अचानक पीएचक्यू (PHQ) पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए है। उन्होंने अशोकनगर एसपी पर अनुशासनात्मक की कार्रवाई और इछावर थाना प्रभारी पर प्रक्रिया के अनुसार निलंबित करने के निर्देश दिए है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचे। जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम मोहन ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से अपने कार्यक्षेत्र की घटनाओं के संबंध में अपडेट रहकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है।

MP चुनाव में नेताओं के प्रचार का लेखा-जोखा: PM मोदी-राहुल के साथ दिग्गजों ने झोंकी थी ताकत, आंकड़े जारी…

CM ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा

सीएम ने संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को सौंपे दायित्व की समीक्षा करने और उनकी भूमिका के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार फील्ड अधिकारी रात्रि विश्राम भी करें और पूरे प्रदेश में शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए सभी तत्पर हो।

कांग्रेस का बड़ा फैसला: Exit Poll की डिबेट में शामिल नहीं होंगे प्रवक्ता, AICC के निर्देश के बाद MP Congress ने दिए निर्देश

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर घटनाओं पर अधिकारी तत्काल कदम उठाएं। अपराधी को गिरफ्तार करना ही काफी नहीं है यदि वह आपराधिक पृष्ठभूमि का है तो पूरी विस्तृत पड़ताल कर सख्त कदम उठाए जाएं। कानून व्यवस्था से संबंधित असत्य या भ्रामक जानकारी का तत्काल प्रतिवाद भी जारी किया जाए। ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य माध्यम से अपराध नियंत्रण की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले माह में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H