कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज पूर्व सांसद प्रभात झा के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कैंसर हॉस्पिटल के शीतला सहाय सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए और प्रभात झा के फोटो पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही प्रभात झा के परिवार को ढांढस बंधाया। 

चमड़ी मोटी होती है, यह तो सुना था… लेकिन, जानें जीतू पटवारी ने क्यों कही ये बात?

इस दौरान सीएम ने कहा प्रभात जी मूलतः बिहार के रहने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपने जीवन की यात्रा ग्वालियर से शुरू की थी। पत्रकार और सामाजिक क्षेत्र में उन्होंने काम किया है, असमय उनका जाना हमारे लिए दुखद है। उनके पुण्य स्मरण करने के लिए हम यहां आए हैं।  मैं अपनी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। 

सांसद के कार्यक्रम में मचा बवाल: महिला पार्षदों ने किया जमकर हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दे कि श्रद्धांजलि सभा मे CM के अलावा प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रद्युम्न तोमर,नारायण सिंह कुशवाह,राकेश शुक्ला सहित अंचल के विधायक,पूर्व मंत्री विधायक और BJP संगठन के नेता पदाधिकारी सहित अन्य समाजसेवी शहरवासी शामिल हुए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m