सुशील खरे, रतलाम। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रतलाम जिले की जावरा पहुंचे, जहां वे  जनता कॉलोनी में एक निवास पर बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु आलिकदर मुफद्दल सैयदना साहब से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरा पर बोहरा समाज के आका मौला का सरकार स्वागत करती है। हम चाहते हैं जिस तरह समाज के उत्थान में बोहरा समाज का योगदान है, व्यापार में योगदान है। इस तरह मध्य प्रदेश में भी आर्थिक उन्नति में उनका योगदान हो। सीएम मोहन ने बोहरा समाज को देश भक्त भी बताया।

किसानों से जुड़ी बड़ी खबर: खराब हुई फसलों की सरकार ने तय की मुआवजे की राशि, हेक्टेयर के मुताबिक तय किया रेट

सीएम मोहन का यह कोई चुनावी या राजनीतिक दौरा नहीं था। फिर भी हेलीपैड से लेकर सैयदना साहब के स्थान तक मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। उनके साथ मंदसौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता एवं जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे के अलावा उद्योग मंत्री चेतन कश्यप मौजूद रहे। सैयदना साहब ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आशीर्वाद दिया और प्रदेश की भलाई एवं खुशहाली की कामना की। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H