शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में मौजूद मरीज और उनके परिजनों को ठंड में बाहर सोना पड़ता हैं जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। जनता की इसी तकलीफ को महसूस करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के जवाहरलाल नेहरु कैंसर अस्पताल स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया।

कौन बनेगा मंत्री? BJP के नए फॉर्मूले से किसे फायदा किसे नुकसान, मंत्रिमडल में दिखाई दे सकते हैं कई चौंकाने वाले चेहरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान वहां ठहरे मरीजों, उनके परिजनों व नागरिकों से व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया।

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर ना सोए, रैन बसेरे में उसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति बने इंदौर के डॉ. राजेश वर्मा, यूजीसी में रह चुके हैं ज्वाइंट सेक्रेटरी, आदेश जारी  

सीएम मोहन ने अलग-अलग बीमारियों के मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अब सर्दी भी लगातार बढ़ रही है। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे यह भी जवाबदारी है। लिहाजा आज निरीक्षण किया है। लोगों को हर प्रकार से फायदा मिले इसकी पहल जारी है। हिम्मत के साथ बीमारी से निपटा जा सकता है। उम्मीद करूंगा सभी जल्दी अच्छे होंगे। 

कोरोना मरीज और अलर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट है।  कोविड के साथ-साथ इसके अलावा अन्य बीमारियों पर भी काम कर रहे हैं। टीकाकरण ने बहुत बड़े पैमाने पर बचाया है। हर एक बीमारी का इलाज हो, यथायोग्य समय पर इलाज हो उसके लिए पहल कर रहे हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus