भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिता पूनमचंद यादव के निधन की खबर मिलते ही सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। भोपाल से आनन-फानन में उज्जैन पहुंचे, जहां उन्हें सांत्वना देने के लिए भारी संख्या में शहर वासी मौजूद हैं। सीएम ने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है। पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है। आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे। पिताजी के श्रीचरणों में शत शत नमन।’
100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बता दें कि स्व. पूनम चंद यादव ने 100 वर्ष की आयु में स्वनिवास पर अंतिम सांस ली। वह एक हफ्ते से बीमार थे और उज्जैन के अस्पताल में भर्ती थे। आज ही शाम 6 बजे उन्हें घर लाया गया था।
अंतिम दिनों में भी खुद मंडी में बेचने जाते थे उपज
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पिताजी स्व. पूनमचंद यादव रतलाम से उज्जैन आए और हीरा मिल में नौकरी की। इसके बाद उन्होंने स्वयं का छोटा करोबार शुरू किया। अपने जीवन में उन्होंने काफी संघर्ष किया। अंतिम दिनों में भी खुद मंडी में उपज बेचने जाते थे। उनके निधन से परिवार के साथ ही पूरा उज्जैन शहर शोकाकुल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक