एस.आर. रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गुना (Guna) में रोड शो (Road Show) किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की तुलना रावण (Ravan) से की। सीएम ने कहा कि बहुरूपिए भेष बदलकर वोट की भिक्षा मांग रहे हैं, लेकिन आप लोग लक्ष्मण रेखा पार मत करना।
सीएम मोहन का धुआंधार प्रचार रविवार को भी जारी रहा। इसी कड़ी में वे आज गुना पहुंचे। जहां उन्होंने राघोगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में रोड शो किया। वहीं दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की हुंकार राघोगढ़ का माहौल बदलने को तत्पर है। ‘नादान की दोस्ती और जी का जंजाल’, समझदार को इशारा काफी है।
उन्होंने कहा कि जीवनभर राघोगढ़ में रहोगे और रावण की जय करोगे तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी। यह कहते हुए मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह की तुलना रावण से की। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में खड़े होने के पहले आप एक सार्वजनिक मंच लगाओ और माफी मांगों। कांग्रेस के पाप के लिए की हमने जितने अड़ंगे लगाना है, लगा लिए, या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दो।
सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला भी निपटा और भगवान राम के धाम में आनंद भी समाया। राघोगढ़वासियों याद रखना माता सीता तो अपनी कुटिया में थी, एक नकली आदमी आया था जिसने भागना लपेटा था, ये भी लपेट रहे है। याद रखना माता सीता बहकावे में आ गई थी, लेकिन आप लक्ष्मण रेखा पार मत होने देना। वो बहुरूपिए भेष बदलकर ‘वोट’ की भिक्षा मांग रहे हैं, लेकिन आप लोग ‘लक्ष्मण रेखा’ पार मत करना।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक