सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गोवंश परिवहन और ट्यूब वेल खुला छोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीएम ने कहा कि आज से कुलपति ‘कुलगुरु’ कहलाएंगे। इस शब्द में सम्मान और आत्मीयता का भाव है।

CM ने कहा- गोवंश परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि प्रदेश में गोवध की मंशा से गोवंश के परिवहन का अवैध कृत्य करने वाले वाहन कई बार न्यायालय से छूट जाते हैं। नियमों के उल्लंघन पर पकड़े गए वाहनों के प्रकरण में गाड़ियों को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी। वाहन जब्त होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

पुतला जलाते समय कांग्रेस नेता के कुर्ते में लगी आग: प्रदर्शन के दौरान हुआ हादसा, बाल बाल बचे, देखिए वीडियो

ट्यूब वेल खुला छोड़ने को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्यूब वेल खनन के बाद बिना ढक्कन के खनन स्थल होने से छोटे बच्चों की असामयिक मृत्यु का कारण बन जाते हैं। ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। प्रायः बच्चों को बचाया जाना मुश्किल होता है। ऐसे मामलों में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज करने और जुर्माना लगाने की भी कार्रवाई की जाएगी। ट्यूब वेल खनन के बाद उसे छोड़ देने वाले व्यक्तियों की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

MP में IT का छापा: बैटरी व्यापारी के तीन प्रतिष्ठानों पर दबिश, करोड़ों की कर चोरी की आशंका, जांच जारी…

कुलगुरु शब्द में सम्मान और आत्मीयता का भाव- CM मोहन

सीएम डॉ यादव ने कहा है कि प्रदेश में नागरिकों के कल्याण और उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। निरंतर लिए जा रहे ऐसे फैसलों से विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्था से जुड़े आवश्यक सुधार भी हो रहे हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरु का संबोधन देने का निर्णय लिया गया। इस संबोधन में आत्मीयता, स्नेह और सम्मान का भाव भी निहित है। राज्य मंत्री परिषद ने इस निर्णय का अनुमोदन किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m