शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होते ही मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। सभी सर्वे में बीजेपी को बढ़त बनाते हुए दिखाया जा रहा है। न्यूज़ 24 टुडे चाणक्या के अनुसार NDA को 400 और INDIA गठबंधन को 107 और 36 सीटें अन्य के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा।

एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था ‘फिर एक बार मोदी सरकार’। अभी तक के जो रुझान आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी है। यद्यपि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है।अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा।

रुझान में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें आ रही है। साथ ही देशभर में एनडीए की सीतें 370 से ऊपर जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं। मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।

एग्जिट पोल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे जो देश के सामने आए हैं, मैं ऐसा मानता हूँ कि जो परिणाम 4 जून को आएगा वो एक्जिट पोल से भी ज़्यादा साकार रूप दिखाई देगा। इस बार 400 पार का नारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के अथक मेहनत और परिश्रम और ग़रीब कल्याण की नीति को देखते हुए भी जनता ने आशीर्वाद दिया है। हमारी ओर से प्रधानमंत्री जी को अग्रिम बधाई। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 29 की 29 सीटें जीत रही हैं। छिंदवाड़ा में भी कमल खिल रहा है। एक्जिट पोल में 61% प्रतिशत वोट शेयर दिखाया जा रहा है। लेकिन मैं ये मानता हूँ कि 65% प्रतिशत तक पहुंचाया जाएगा चार जून के परिणामों के बाद। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H