कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मसालों की अलग से मंडी स्थापित हो और प्रदेश के संतरा, केला, पान, लहसुन समेत अन्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कवायत शुरू कर दी गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इस तरह के लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

5 का सिक्का बनी मौत की वजह: खेल-खेल में बुझ गया घर का चिराग, कुएं में मिला मासूम का शव

प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का कहना है कि फूड प्रोसेसिंग का विभाग मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नए नवाचार कर रहा है। यह नवाचार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बड़ी पहचान बना सकते हैं। कई मामलों में मध्य प्रदेश उद्यानकी और फूड प्रोसेसिंग में नंबर एक स्थान पर आ चुका है। लेकिन सभी चीजों में यह अपना अग्रणी स्थान बनाएं इसको लेकर काम किया जा रहा है। 

‘कांग्रेस नेताओं के घर पड़ेगी ED और IT की Raid’, राज्यसभा सांसद के बयान से मचा हड़कंप, कहा- कार्रवाई की तैयारी में केंद्र सरकार

इसके जरिए किसानों की आय दोगुनी करने का भी अब काम शुरू किया गया है। नए-नए तरह के उद्योग शुरू कराये जा रहे हैं। जिससे गरीब लोगों को लघु उद्योग के जरिए संबल देने का काम मिल सकेगा। इस पर हम तेजी से कम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री मोदी की जो आशा है, उसके आधार पर हम काम करने में लगे हुए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m