शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कई कार्यक्रम और बैठकों में शामिल होंगे। इधर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। वहीं आज फिर कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक होगी।

सीएम के आज कार्यक्रम

  • सुबह 10.40 कृष्णा आर्केड मार्केट बूथ नं 313 बाग सेवनिया में पौधारोपण।
  • सुबह 11 बजे कृष्णा आर्केड मार्केट मिसरोद मंडल बूथ क्रमांक 313 पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात सुनेंगे।
  • दोपहर  12 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में नवीन न्याय संहिता कार्यक्रम की वेबिनार में शामिल होंगे।
  • दोपहर 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग
  • जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान किए गए कार्य समीक्षा
  • प्रस्तावित पौधा रोपण अभियान की तैयारी
  • अंतरराज्यीय परिवहन चैक पोस्ट की नई पारदर्शी व्यवस्था पर चर्चा
  • शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में संशोधित पार्वती- कालीसिंध – चंबल अंतरराज्यीय नदी लिंक परियोजना के कार्यान्वयन के लिए संयुक्त पहल।

30 जून महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

एमपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। आज शाम 7 बजे होटल पलाश में मीटिंग होगी। कल से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर रणनीति बनेगी। पार्टी नर्सिंग, किसान के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति तैयार करेगी।

Ayodhya Ramlala Live Darshan 30 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए प्रातः कालीन आरती दर्शन

कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की मीटिंग का दूसरा दिन

कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक का आज दूसरा दिन है। आज सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग होगी। समिति हार के कारणों का पता लगाएगी। कल लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक हुई थी। लोकसभा उम्मीदवारों ने बैठक में दल बदल, संगठन, भीतरघात और टिकट में देरी की शिकायत की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m