शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr. CM Mohan Yadav) आज जयपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इससे पहले राजधानी भोपाल के जवाहर झील बाल उद्यान प्रोजेक्ट का अवलोकन करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री का इंदौर दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को इंदौर आएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद गृहमंत्री का यह पहला मध्य प्रदेश दौरा है। वे इंदौर की रेवती रेंज में पौधारोपण करेंगे। इंदौर 51 लाख पेड़ लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रचेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत कई वरिष्ठ मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: MP में निवेश पर सरकार का फोकस: 13 जुलाई को मुंबई में होगा इंटरएक्टिव सेशन, सीएम मोहन उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

PCC चीफ करेंगे मंथन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बीते दिनों हुई बैठक की रिपोर्ट पर विचार मंथन करेंगे।

अब बच्चों को देंगे मिलेट्स के पकवान

एमपी की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सप्ताह में एक या दो दिन मोटे अनाज से बनी चीजें देने की तैयारी है। मोटे अनाज के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा और प्रोतेसाहन की नीति अपनाई जाएगी। जिससे कुपोषण से निपटा जा सके। 97 हजार 135 आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए भोजन बनाने की जिम्मेदारी फिर से आंगनबाड़ी सहायिका को दी जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m