शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। वे जल गंगा संवर्धन के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम सुबह 8.30 बजे उज्जैन में अखाड़ा परिषद के कार्यक्रम और 9 बजे जल गंगा अभियान में भी शामिल होंगे। उज्जैन से पीएम श्री धार्मिक पर्यटन सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे उज्जैन से इंदौर पहुंचेंगे। जहां सुबह 10:30 बजे भंवरसला तालाब में श्रमदान और पौधारोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सीएम दोपहर 12:30 बजे इंदौर से उज्जैन पहुंचेंगे। दोपहर 2:00 बजे उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल में केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत समारोह में शामिल होंगे। फिर शाम 5:00 बजे भोपाल से उज्जैन जाएंगे। जहां शाम 6 बजे शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मंत्री बनने के बाद पहली बार एमपी आएंगे केंद्रीय मंत्री

मध्य प्रदेश के 6 मंत्री मोदी कैबिनेट में शपथ लेने के बाद आज पहली बार भोपाल आएंगे। भाजपा मुख्यालय में सभी केंद्रीय मंत्रियों का भव्य स्वागत होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने पर बधाई मिलेगी। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने न्योता भेजा था। 65 से अधिक जगह विभिन्न सामाजिक संगठन स्वागत करेंगे। रेलवे स्टेशन से भाजपा कार्यालय तक जगह-जगह स्वागत होगा।

रायसेन की शराब फैक्ट्री में बाल मजदूर मिलने पर CM मोहन ने जताई नाराजगी, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, दुर्गा दास उइके, सावित्री ठाकुर और एल. मुरुगन का स्वागत किया जाएगा। शहरभर में सैकड़ों की संख्या में मंच लगाए गए है। रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक बीजेपी के झंड़ो से पटा है।

कांग्रेस ने बनाई रणनीति

कांग्रेस ने विजयपुर विधानसभा को लेकर रणनीति बनाई है। बागी विधायक रामनिवास रावत के इस्तीफा के पहले समिति बनाई है। पीसीसी चीफ के निर्देश पर 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लक्खा सिंह यादव, विधायक फूल सिंह बरैया, विधायक दिनेश गुर्जर और 2024 लोकसभा प्रत्याशी सतपाल सिंह सिकरवार शामिल है।

सोम शराब फैक्ट्री में बालश्रम का मामला: एफआईआर की मांग पर अड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष, बच्चों को गायब करने का लगाया आरोप, कहा- चाटुकारिता कर रहा जिला प्रशासन

बीजापुर विधानसभा में ब्लॉक मंडल सेक्टर के गठन और बूथ स्तर पर संगठन को पुनर्गठन करने के निर्देश दिए गए है। समिति द्वारा कार्य की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेजने के निर्देश दिए गए है। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। भाजपा में शामिल होने के बावजूद रामनिवास रावत ने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m