शशांक द्विवेदी, खजुराहो। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज महाशिवरात्रि के मौके पर मतंगेश्वर मंदिर के दर्शन करने के लिए खजुराहो पहुंचे। यहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के साथ सीएम ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि खजुराहो और आसपास के क्षेत्र में जितने भी देवालय हैं, जिनमे पूजा अर्चना नहीं होती ऐसे जो भी मंदिर अधूरे लगते हैं,उन मंदिरों में पुरातत्व विभाग के सहयोग से काम कराया जाएगा।
सीएम मोहन ने महाशिवरात्रि पर बोरेश्वर महादेव का लिया आशीर्वाद, प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए की मंगल कामना
साथ ही सीएम ने कहा कि मतंगेश्वर महादेव मंदिर के सामने नंदी की मूर्ति स्थापना का भी आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा खजुराहो न. 1 है, और साथ मिलकर विकास कार्य करने की भी बात कही, इसी के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का एक-एक पैसे का भुगतान करने की बात कही।
शिव भक्ति में लीन हुए ऊर्जा मंत्री: भगवान मार्कण्डेश्वर और कोटेश्वर के किए दर्शन, निकाली पदयात्रा
बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा , लोकसभा चुनाव के मध्य प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव ने खजुराहो में बाबा मतेंश्वर भगवान की पूजा अर्चना की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक