मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। आज से खजुराहो नृत्य समारोह शुरू होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। इस समारोह में शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति होगी। 1500 से 1800 कलाकार कत्थक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। राज्य स्तरीय रूपंकर पुरुस्कार भी वितरित होंगे।

शिवराज सिंह के पौधारोपण अभियान का तीन साल पूरा

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पौधरोपण संकल्प के 3 साल पूरे हो गए है। इसे लेकर आज भोपाल के रविंद्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन होगा। जिसमें सीएम मोहन यादव शामिल होंगे। सुबह 10.30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण और ट्री वाक कार्यक्रम से शुरुआत होगी।11 बजे से रविंद्र भवन में मुख्य कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल समेत कई नेता उपस्थित रहेंगे। विभिन्न नागरिकों के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पौधारोपण करेंगे।

Metro project: 7 महीने बाद भोपाल-इंदौर की जनता कर सकेगी मेट्रो का सफर, रूट का विस्तार भी होगा

CM के आज के कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10.10 बजे आईटीसी कमला पार्क भोपाल आगमन
  • 10.15-10.25 भाई उद्धवदास मेहता स्मृति न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक “वैदिक काल से विलीनीकरण तक भोपाल” का विमोचन तथा स्व. पं उद्धवदास जी मेहता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि
  • 10.25-10.30 प्स्मार्ट सिटी पार्क आगमन और पौधारोपण एवं ट्री वॉक कार्यक्रम
  • 11 बजे ज्ञान विज्ञान भवन, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल आगमन और प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु परियोजना का डिजिटल लांच
  • दोपहर 1.15 बजे रवीन्द्र भवन आगमन और पर्यावरण सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • दोपहर 3.20 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल आगमन और पंख- खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2024
  • शाम 4 30 बजे भोपाल स्टेट हेंगर से एयरपोर्ट खजुराहो जिला छतरपुर आगमन
  • शाम 4.30 से 05.15 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम- कत्थक कुंभ एवं 50वां खजुराहो नृत्य समारोह-2024
  • 08.45 बजे रात्रि एयरपोर्ट खजुराहो से स्टेट हेंगर भोपाल आगमन

मध्यप्रदेश कांग्रेस की आज बड़ी बैठक

कमलनाथ के सियासी एपिसोड के बीच कांग्रेस विधायकों को भोपाल बुलाया गया है। आज प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे यह मीटिंग शुरू होगी। जिसमें विधायकों को अनुशासन और एकजुटता का संदेश दिया जाएगा। इस बैठक में कितने विधायक पहुंचते हैं ये काफी महत्वपूर्ण है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बनाई गई समितियों के सदस्यों से भी चर्चा करेंगे। जितेंद्र सिंह और जीतू पटवारी मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट वाले जिलों के वरिष्ठ नेताओं से अलग से मुलाकात करेंगे।

कमलनाथ एपिसोड: तीन दिन चले सियासी सस्पेंस की पूरी कहानी, जानिए कहां से हुई अफवाहों की शुरुआत

राहुल की यात्रा की तैयारी में जुटी एमपी कांग्रेस

आज प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह यात्रा को लेकर बैठक करेंगे। सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक पीसीसी में मैराथन बैठक होगी। यात्रा के प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं से प्रभारी चर्चा करेंगे।

न्याय यात्रा पर कांग्रेस का फोकस

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी यात्रा की तैयारियों को समीक्षा करेंगे। जीतू पटवारी इसके रूट में पड़ने वाले जिलों रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, हमगुना और शिवपुरी का दौरा करेंगे। 22 से 24 फरवरी तक जीतू पटवारी जायजा लेंगे।

भदभदा किनारे अतिक्रमण हटाने का आखिरी दिन

बड़ा तालाब भदभदा किनारे अतिक्रमण हटाने का आज आखिरी दिन है। एनजीटी के आदेश के बाद भदभदा से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। भोपाल कलेक्टर के निर्देश है कि आज शिफ्ट करने वालों की प्रशासन मदद करेगा। कल तक न हटने की स्थिति में प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आज 9 बजे से प्रशासन वाहन के इंतजाम करेगा।

MP IAS TRANSFER: खनिज निगम के प्रबंध संचालक बने अनुराग चौधरी, किन्हें मिला क्या प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

वन विहार में जानवरों की गणना

वन विहार नेशनल पार्क में 22 फरवरी से जानवरों की गणना होगी। इसकी गिनती 24 फरवरी तक चलेगी। 22 और 24 फरवरी को सुबह 7 से 10 बजे तक गणना होगी। दोनों दिन 3 घंटे के लिए वन विहार टूरिस्टों के लिए बंद रहेगा। 23 फरवरी को शुक्रवार होने से वन विहार नहीं खुलेगा। आपको बता दें कि पिछले साल गणना में 13 टाइगर समेत कुल 1510 जानवर मिले थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H