राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की आचार संहिता हटने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का नया रूप देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री भोपाल से चॉपर से उड़ेंगे और यह चॉपर कभी भी किसी भी गांव में उतर जाएगा। गांव में लोगों से बातचीत होगी। समस्या होगी तो तुरंत समाधान भी होगा और जरूरत पड़ने पर मौके से ही कार्रवाई भी होगी। सूत्र बता रहे हैं कि सीएम सचिवालय में इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं।
नायक (Nayak) फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) यानी मुख्यमंत्री शिवाजी राव अचानक लोगों के बीच पहुंचते हैं। उनकी सुनवाई होती है, मौके पर ही समस्याओं का निराकरण होता है और अफसर भी मौके पर ही नपते हैं। फिल्म की रील कहानी अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रियल दिखने जा रही है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नया रूप देखने को मिलेगा।
सीएम अचानक प्रदेश में कहीं भी निरीक्षण करने पहुंच जाएंगे। जहां लापरवाही मिली वहां मौके पर ही सुनवाई होगी। संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर भी सख्त रुख अपनाया जाएगा। मुख्यमंत्री सचिवालय बड़े पैमाने पर इसकी तैयारी कर रहा है। प्रदेश में किसी भी स्थान पर सीएम का चॉपर उतर सके। इसके लिए हर तीन ब्लॉक में एक हेलीपैड बनाने की योजना तैयार की गई है।
इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। ब्लॉक में अस्थाई हेलीपैड के साथ अस्थाई हेलीपैड भी बनाए जाएंगे। मैदानी अमला हेलीपैड निर्माण के लिए जगह भी चिन्हित करने लगा है। सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री का यह कदम इसलिए है ताकि लोग किसी भी सुविधा से मोहताज न रहें। सीएम जब अचानक ब्लॉक-ब्लॉक पहुंचेंगे तो प्रदेश में हर ब्लॉक स्तर तक प्रशासन स्वतः ही लोगों के लिए अलर्ट रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक