भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेन्शन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में विकास की अनेक सौगात देंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली शामिल होंगे। वहीं 685 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे।

कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर प्रात: 10 बजे कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज स्वच्छ भारत एवं अमृत योजना में प्रदेश में 685 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे।

सफाई मित्रों के खातों में जाएंगे रुपए


वहीं 2314 सफाई मित्रों के खातों में 69 लाख 42 हजार रूपये अंतरित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में नगर पालिक निगम उज्जैन को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त करने पर उज्जैन के 2314 सफाई मित्रों को सिंगल क्लिक से 69 लाख 42 हजार रूपये अंतरित करेंगे। स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों का भी सम्मान होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल नगर निगम के 43.39 करोड़ रूपये के उपकरणों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m