राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भी बैठकें करेंगे। सीएम सुबह 11 बजे किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की समीक्षा करेंगे। पीएम फसल बीमा सहित किसानों से जुड़ी योजनाओं की रिपोर्ट लेंगे। 12 बजे बजट सत्र की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। संसदीय कार्य और सामान्य प्रशासन विभाग की मीटिंग लेंगे। साथ ही 2023 के 9 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
नशामुक्ति के लिए रवाना होगा जन-जागरूकता रथ
सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह आज सुबह 11 बजे रथ को रवाना करेंगे। रथ सामाजिक न्याय संचालनालय से पत्रकार कॉलोनी, पीएनटी कालेानी, डिपो चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, कलेक्ट्रेट, जुमेराती, मोती मस्जिद पहुंचेगी। इसी प्रकार मोती मस्जिद से पॉलीटेक्निक, न्यू मार्केट, माता मंदिर, एक्सीलेंस स्कूल, विट्टल मार्केट, मनीषा मार्केट, शैतान सिंह चौराहा, 12 नंबर, 10 नंबर, मानसरोवर, एमपी नगर, लिंक रोड नंबर 1 से होते हुए प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर पर समापन होगा।
जवानों को आउट ऑफ प्रमोशन
प्रदेश सरकार दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने वाले हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के 28 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देगी। जवानों ने 1 अप्रैल को एनकाउंटर में दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था। 29 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बालाघाट जिले के दौरे पर रहेंगे। वे 11.40 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। जहां से शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम स्थल पर शिरकत करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक