राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज 1 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। वहीं देशभर में नए कानून लागू हो गए हैं। इन कानून को लेकर कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विधानसभा में वक्तव्य देंगे। सीएम ने कहा कि आज का दिन देश और राज्य के लिए बड़ा दिन है। अंग्रेजो के समय जो तीन बड़े अधिनियम चले आ रहे थे, उनको बदलने का काम पीएम मोदी ने किया है। इस पर वक्तव्य कल विधानसभा में देने वाला हूं। मध्य प्रदेश की सरकार पर्याप्त ट्रेनिंग के साथ इसे यहां लागू कर रही है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने चेक पोस्ट बंद करने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज से प्रदेश में चेक पोस्ट बन्द हो रहे हैं। एमपी में टोल पोस्ट पर अवैध वसूली को रोकने का काम किया है। सरकार सदैव संवेदनशील मुद्दों पर काम करती रहेगी।
गौरतलब है कि आज से बॉर्डर पर परिवहन विभाग अपने सभी बैरियर बंद करने जा रहा है। हालांकि प्रदेश के भीतर परिवहन विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड इसी तरह काम करते रहेंगे। माना जा रहा है कि बार्डर पर बैरियर बंद करने की वजह से जिला स्तर पर बनाए गए परिवहन फ्लाइंग स्क्वाड को और शक्तियां दी जा सकती हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक