शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दिल्ली (Dehli) दौरे के बाद भोपाल (Bhopal) में मैराथन बैठक करेंगे। वे सुबह 10 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे। मंत्रालय में सुबह 11 बजे से विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक शुरू होगी।

  • सुबह 11.10 पर ST/SC और ओबीसी वर्ग की छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा।
  • सीएम मोहन नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत प्रदेश के प्रथम तीन आवेदकों को प्रमाण पत्र देंगे। सभी को मंत्रालय में दोपहर 12:30 बजे नागरिकता का प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा।
  • 3.30 बजे राजधानी में वृक्षारोपण को लेकर भोपाल कलेक्टर और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
  • 4 बजे करेंगे जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
  • शाम 5 बजे परिवहन विभाग की करेंगे समीक्षा बैठक
  • 6 बजे नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

27 जून महाकाल आरती: मस्तक पर ॐ, चंदन, त्रिपुंड और आभूषण अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

बीजेपी की बैठक

विधानसभा सत्र के बीच बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। 1000 से अधिक पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। जुलाई के पहले सप्ताह में बैठक बुलाने की तैयारी है। इस मीटिंग में संगठन चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। पार्टी सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम तय होगा। लोकसभा में बंपर जीत के बाद पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा में से कोई एक नेता शामिल हो सकते हैं।

Ayodhya Ramlala Live Darshan 27 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए प्रातः कालीन आरती दर्शन

बजट सत्र में गूंजेगा नर्सिंग घोटाले का मुद्दा

कांग्रेस नर्सिंग घोटाले पर सरकार को घेरने का स्थगन प्रस्ताव लाएगी। 30 जून को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पार्टी विधानसभा में नर्सिंग घोटाले को प्रमुखता से उठाएगी। नर्सिंग घोटाले से संबंधित भी कई महत्वपूर्ण प्रश्न विधायकों ने लगाए है। कांग्रेस ने अपने विधायकों को क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेज और जल जीवन मिशन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। बजट सत्र के पहले दिन 1 जुलाई को नर्सिंग के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेगी। पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m