राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। महाशिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाकाल मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार संग भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है। साथ ही प्रदेशवासियों पर बाबा महाकाल की कृपा बने रहने की कामना की है।

महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर में भक्तों का लगा तांता: 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे, पुलिस और गोताखोर टीम तैनात

देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एमपी के सीएम मोहन यादव उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ गर्भगृह में पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी संजय गुरु, आकाश गुरु, आशीष पुजारी ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराई।

8 मार्च महाकाल आरती: महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा- विश्व के सनातनियों को महाशिवरात्रि की मंगल कामनाएं। सीएम मोहन ने कहा कि संकल्प लेकर शासकीय पूजा की शुरुआत की है। महाशिवरात्रि पर शासकीय परंपरा का निर्वहन करने का प्रयास किया है। बाबा महाकाल सभी पर कृपा करें, यही आशीर्वाद मांगा है।

Mahashivratri Special: 300 साल प्राचीन अचलेश्वर मंदिर में अटूट आस्था, अचलनाथ को राजा महाराजा और अंग्रेज भी नहीं हिला नहीं पाए थे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H