अनमोल मिश्रा, चित्रकूट/सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले को आज 150 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत 26 करोड़ की लागत से ‘चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव’ परियोजना का उद्घाटन किया।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले में 139 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत मंदाकिनी के घाटों के जीर्णोद्धार और उन्नयन कार्य के लिए हैं। इस दौरान सीएम यादव ने जनता को संबोधित किया।
जय श्री राम के नारे के साथ शुरू किया संबोधन
सीएम ने जय श्री राम के नारे लगवाकर अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि ये सुखद सयोंग है कि श्री नगर में कार्यक्रम के चलते-चलते पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए समय निकला। जो श्री नगर नाम का था, जहां श्री का तेज मध्यम पड़ गया था। उस श्री नगर के नाम को 370 हटाकर सार्थक किया है पीएम नरेंद्र मोदी ने। और ये भी श्री नगर है चित्रकूट यहां प्रभू राम के रूप में आए थे। जिन प्रभू राम के नाम से काम सफल हो जाता है उन संबंध चित्रकूट से है, श्री तो इसके नाम में लगना चाहिए।
अयोध्या से लेकर अरब तक मंदिर बना है
सीएम ने कहा कि ‘हम भगवान के मामले में कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे। जहां-जहां मप्र की धरती भगवान श्री राम, भगवान कृष्ण के चरण पड़े हैं उस प्रत्येक स्थान को तीर्थ बनाकर छोड़ेंगे। जिसको जो सोचना है सोचे जो कहना है कहे। लेकिन भगवान राम और कृष्ण को हम संस्कृति से हटा दे ऐसे हो सकता है क्या। आज तो मोदी जी का जमाना है अयोध्या से लेकर अरब तक मंदिर बना है।’
वो दौर कांग्रेस सरकार का था…
सीएम मोहन ने कहा कि ’20 साल पहले शंकराचार्य को अरब की धरती पर उस वेशभूषा उतरने नहीं दिया था। सबने कहा कि इन हिंदू प्रतीक चिन्हों को धारण कर आप नहीं चल सकते। वो दौर कांग्रेस सरकार का था। तब हमारे शंकराचार्य और हिंदू संस्कृति का अपमान हुआ। फिर वहां पीएम मोदी गए उन्होंने अपने हिसाब से शासन को चलाते हुए पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया सम्मान बढ़ाया। फिर पीएम नरेंद्र मोदी से अरब के शेख ने कहा जितनी चाहो जमीन लो और मंदिर बनाओ। ये हमे नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार से माध्यम से मिला।’
चित्रकूट में SDM कार्यालय बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव नगर परिषद चित्रकूट के अंतर्गत 41 करोड़ 56 लाख की लागत के मोहकम गढ़ तिराहे से पीली कोठी तक मुख्य मार्ग निर्माण कार्य, चित्रकूट निकाय अंतर्गत छूटे हुए स्थानों पर 3 करोड़ 95 लाख की लागत के स्ट्रीट लाइट पोल स्थापना समेत 34 करोड़ 10 लाख की लागत से शासकीय उ.मा.वि. बगहा के सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण के विकाय कार्यों को हरी झंडी दिखाई।
Women’s Day 2024: महिलाओं का निर्माल्य रथ सेवा, घर-घर जाकर पूजन सामग्री किया जाता है इकट्ठा
देवस्थानों की तस्वीर को बदलने के प्रयास जारी
सीएम ने कहा कि देवस्थानों की तस्वीर को बदलने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अब शृंगार की सामग्री, पूजा-पाठ की सामग्री, सभी प्रकार के मेटल की सामग्री का निर्माण मध्यप्रदेश में ही कराया जाएगा। सीएम ने कहा चित्रकूट के घाट पर, भई संतन की भीर, तुलसीदास चंदन घिसें, तिलक देत रघुवीर। चित्रकूट वह पवित्र भूमि है, जहां भगवान श्रीराम ने वनवास के साढ़े 11 वर्ष व्यतीत किए। ऐसे पवित्र धाम को मैं प्रणाम करता हूं।
चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रमुख घोषणाएं-
- 27 करोड़ की लागत से चित्रकूट के भरत घाट, विश्राम घाट, और राघव प्रयाग घाट का कायाकल्प किया जाएगा।
- इन घाटों के बनने से लगभग 200 केवट परिवारों को लाभ मिलेगा।
- दतिया में पीतांबरा पीठ माता के 25 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात दी।
- अमरकंटक में प्रसाद योजना के माध्यम से 50 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य का वर्चुअली शुभारंभ किया।
- चित्रकूट में अनुविभागीय अधिकारी बैठेंगे, यहां एक अलग से एसडीएम कार्यालय बनेगा।
- चित्रकूट प्रवेश से MPT चौराहा – कामतानाथ, MP-UP बॉर्डर तक फोर-लेन का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
- परिक्रमा पथ – गोदावरी, सती अनुसुईया, हनुमान धारा, भरत घाट और अन्य स्थलों पर जो अतिक्रमण है उसे जनता के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक