शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश में आखिरकार कैबिनेट का विस्तार हो गया है. मोहन मंत्रिमंडल में कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. जिसमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जबकि 4 राज्यमंत्री शामिल हैं. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इसी बीच मंत्रिमंडल के गठन के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव समेत तमाम दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आई है.
सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान
कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “…मैं उम्मीद करता हूं PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के सभी कार्यों को करेगी… हम विकास के मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे…मैं मध्य प्रदेश सरकार के सभी नव-नियुक्त मंत्रियों को बधाई देता हूं… मुझे पूरा विश्वास है कि नया मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए रिकॉर्ड बनाएगा.”
मंत्री प्रह्लाद पटेल का बयान
कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “…मैं केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपने कर्तव्यों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकूं.”
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान
कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “…हमें पूरा विश्वास है कि PM मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश तेजी से विकास करेगा… इस टीम में टेस्ट मैच के खिलाड़ी और टी20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह एक बहुत ही संतुलित टीम है.”
पूर्व सीएम शिवराज का बयान
कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मेरी एक कार्यकर्ता की भूमिका रहेगी…मंत्रिमंडल बहुत संतुलित है.”
कैबिनेट मंत्री नारायण कुशवाहा
कैबिनेट मंत्री नारायण कुशवाहा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं पर काम करेंगे. सभी मध्य प्रदेश के क्षेत्र में काम करेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यक्रम चालू हो गए हैं. युवा और महिलाओं पर खास फोकस रखा जाएगा. सबको प्राथमिकता दी जाएगी.
कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल
कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं अपने प्रदेश संगठन का आभारी हूं. मैं उनके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा. मैं हमेशा प्रदेश क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा. युवाओं को निश्चित तौर पर रोजगार दिया जाएगा. लोकसभा की तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी चुनौतियों से हम लड़ने के लिए तैयार हैं. किसी और पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. हम अपने विजन को लेकर बहुत क्लियर हैं.
कैबिनेट मंत्री नरेंद्र पटेल
कैबिनेट मंत्री नरेंद्र पटेल ने कहा कि BJP ने मुझे हमेशा से सम्मान दिया है और इस दायित्व के लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं. मेरी पार्टी के पूर्व जनों के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करूंगा. युवा, किसान, महिला सभी वर्ग के लोगों पर खास ध्यान दिया जाएगा. उनके विकास के लिए बेहतर से बेहतर काम किया जाएगा. BJP द्वारा जो भी पद दिया जाएगा उसे पूरे श्रद्धा भाव के साथ निभाऊंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव भी हम जीतेंगे.
मंत्री चेतन कश्यप
पहली बार के मंत्री चेतन कश्यप ने कहा कि अब नए समीकरणों के आधार पर बीजेपी काम कर रही है. डॉक्टर मोहन यादव सरकार का यह संतुलित मंत्रिमंडल है. जातिगत और क्षेत्रगट समीकरणों के आधार पर मंत्रिमंडल का गठन किया. मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए श्रेष्ठ मंत्रिमंडल है. लोकसभा चुनाव के साथ प्रदेश का विकास ही अगला लक्ष्य है.
गौरतलब है कि करण सिंह वर्मा, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राव उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, एदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विजय शाह, प्रदुम्न सिंह तोमर, चेतन कश्यप, नारायण कुशवाह, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, नागर सिंह चौहान, संपत्तिया उईके ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
BIG BREAKING: CM मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार, शपथ ले रहे नए मंत्री, देखें पूरी लिस्ट…
कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ ली. जबकि राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक