राकेश चतुर्वेदी/ शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर तंज कसा है। सीएम मोहन ने कहा कि ‘इस बार रायबरेली की राय भी बदली-बदली लग रही है।’ गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती लोकसभा में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ यादव शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन ने कांग्रेस, सपा और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
सीएम मोहन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचा है। हम तो डूबेंगे, सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे। राहुल गांधी ने पहले पारिवारिक सीट अमेठी ली, पिछली बार ऐसी मार पड़ी कि अब तक धूल उड़ रही है। दोबारा अमेठी जाने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाए हैं। बची-खुची रायबरेली की सीट थी, वहां की राय भी बदली-बदली लग रही है। रायबरेली भी इनके लिए अपनी राय नहीं रखने वाली है।
श्रावस्ती में पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
सीएम डॉ. मोहन यादव लोकसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उन्हें अहम स्थान दिया है। इसी कड़ी में आज सीएम मोहन उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा के बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा पहुंचे। सीएम ने पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्रा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ सपा को भी आड़े हाथ लिया।
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम तो समाजवादी पार्टी रखा है। व्यवहार आपका परिवारवादी पार्टी की तरह है। आजमगढ़ में एक स्थान पर आया था, तो समाजवादी पार्टी ने कहा इनका उत्तर प्रदेश में क्या काम? पूरे भारत से मेरा संबंध है यह भारतीय जनता पार्टी है जो सभी को अवसर देती है। जनता में से कोई भी मुख्यमंत्री बन जाए, मंत्री बन जाए, जनता में से सांसद बन जाए न कि एक परिवार में से।
‘परिवार में चाचा ही बेचारे लाइन में खड़े रह गए’
डॉ यादव ने आम जनों से पूछा कि गरीब किसान के घर में से सांसद, विधायक बनना चाहिए या नहीं। आम आदमी में से मंत्री बने, मुख्यमंत्री बने, यह अगर कोई गौरवशाली मौका देता है तो उस पार्टी का नाम है भारतीय जनता पार्टी। इन लोगों ने नाम तो समाजवादी पार्टी रखा लेकिन व्यवहार परिवारवादी पार्टी की तरह है। अब परिवार में चाचा ही बेचारे लाइन में खड़े रह गए। आज तक उनके साथ तो न्याय नहीं करा। किसके साथ न्याय करोगे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक