कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर दौरे पर थे। उन्होंने संस्कारधानी को करोड़ों की सौगात दी। उस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह, सिंधिया समेत मध्य प्रदेश के 6 मंत्रियों को विभाग मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि 70 में से 6 मंत्री मध्य प्रदेश को मिले हैं। सभी अपने विभाग के माध्यम से देश के विकास को रफ्तार देंगे।

शपथ के बाद मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला कौन सा मंत्रालय

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर दौरे पर थे। उन्होंने 1389 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। इस दौरान वह गढ़ा बाजार पहुंचे जहां गौतम जी की मढिया से पंडा जी की मढिया तक रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री बनने पर शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल का गठन किया है। हम भाग्यशाली हैं कि 70 में से 6 मंत्री मध्य प्रदेश को मिले हैं। राज्यसभा से बने एल मुरूगन को मिलाकर 6 बने हैं, हम सब की ओर से उन्हें बधाई देते हैं। 

मोदी सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, शिवराज सिंह को दो मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी

सीएम ने आगे कहा कि इसी 13 तारीख से एयर टैक्सी की सुविधा शुरू होने वाली है। रीवा सिंगरौली भोपाल जबलपुर आपस में जुड़ेंगे। सरकार एयर एंबुलेंस सुविधा भी देगी। मध्य प्रदेश में नर्मदा के किनारे जन्म लेने वाला बहुत भाग्यशाली हैं। हमने रानी दुर्गावती को याद करके जबलपुर में पहली कैबिनेट बैठक की थी। जल संवर्धन पर काम करने हमने 15 दिन का 5 जून से 16 जून तक अभियान चलाया हुआ है। यह सरकार सामाजिक सरोकार निभाने वाली सरकार है। विकास के काम में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। जबलपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। 

मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, वीरेंद्र खटीक को मिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

इसके बाद सीएम गढ़ा बाजार स्थित जल मंदिर गए, राधाकृष्ण बावड़ी यानी की जल मंदिर के संरक्षण के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के साथ एमओयू भी किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला गंगासागर तालाब पहुंचा, जहां सीएम ने गंगा संवर्धन अभियान के तहत संग्राम सागर तालाब की साफ-सफाई के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7.35 बजे वायुयान से वे भोपाल रवाना हो गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H