सुधीर दंडोतिया, राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। रामनिवास के अनुभव का सरकार और क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। पिछड़े और विकास की संभावनाओं वाले क्षेत्र से प्रतिनिधित्व मिल रहा हैं।

सोमवार को मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट का दूसरा विस्तार हुआ है। रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री पद बनाया गया हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मध्य प्रदेश में कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है। इसे लेकर सीएम मोहन यादव ने नए दायित्व के लिए रावत को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet Expansion: रामनिवास रावत ने मंत्री पद की ली शपथ, CM मोहन रहे मौजूद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल में नए सदस्य का आगमन हुआ है। रावत सार्वजनिक जीवन में लंबे समय से सक्रिय रहे सक्रिय हैं। वे चंबल अंचल के श्योपुर जैसे विकास की संभावना वाले जिले को प्रभावी प्रतिनिधित्व प्रदान कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि कैबिनेट मंत्री होने के नाते उनके अनुभव का लाभ पूरे मंत्रिमंडल और सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने भी रामनिवास रावत को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: शपथ ग्रहण में हुई चूक: रामनिवास रावत ने ‘राज्यमंत्री’ के रूप में ली शपथ! अब राजभवन से आई ये सफाई

आपको बता दें कि कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने से नाराज चल रहे श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। फिलहाल रावत ने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि मंत्री बनने के बाद उनका इस्तीफा तय है। रिजाइन देने के बाद रावत को 6 महीने के भीतर विधायक बनना होगा। नहीं तो उनका मंत्री पद स्वतः ही खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: SUPER EXCLUSIVE: रामनिवास रावत ने दोबारा ली मंत्री पद की शपथ, कहा- मैं कैबिनेट मंत्री ही रहूंगा…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m