कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन और विभाग बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की कैबिनेट की पहली बैठक जबलपुर में होने जा रही है। सीएम मोहन आज जबलपुर पहुंचे यहां डुमना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया इसमें बाद सीएम मोहन ने सबसे पहले वीरांगना रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि रानी दुर्गावती की नगरी में आकर बेहद प्रसन्न हूं। उन्होंने कहा कि जबलपुर में हम नई सरकार की पहली बैठक करने आए है। सरकार सभी बलिदानियों शहीदों का सम्मान करती रहेगी उनके बताएं मार्गों पर चलती रहेगी।बता दें कि कैबिनेट बैठक से पहले शहर के होटल कलचुरी में मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की। बैठक में महाकौशल रेंज के कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। साथ ही विधायक और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि रोजगार के साधन और विकास को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को विकास और रोजगार परक बनाना चाहते हैं। भविष्य में विकास के साधन और रोजगार के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी संभाग में एसीएस लेवल के अधिकारी तैनात किए है, जो विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी हमने अधिकारियों से चर्चा की। सीएम ने कहा कि मंत्री, विधायक सभी मिलकर विकास के काम में आगे बढ़ेंगे।
समीक्षा बैठक को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह
जबलपुर में कैबिनेट की बैठक के लिए सीएम का आभार है। बैठक में सीएम ने रोजगार का विजन प्रस्तुत किया। बैठक में उद्योग की स्थापना से लेकर विकास की संकल्पना की गई है। बहुत अच्छी प्रस्तुति जबलपुर के विकास को लेकर हुई है। सीएम ने विकास को लेकर कई सारे निर्देश भी जारी किए है।
कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने उठाए सवाल
इधर जबलपुर में हो रही कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि मैं स्वागत करता हूं, जो कमलनाथ जी ने शुरुआत की थी, उसको सीएम आगे बढ़ा रहे हैं। हमने भी उस समय जबलपुर में कैबिनेट की थी, उसके बाद उज्जैन की भी तैयारी थी। हमारा मानना है कि, बैठक जहां भी रखी जाए, वहां के मुद्दों पर ध्यान देंगे।
खत के जरिए बम ब्लास्ट की धमकी का मामला, पुलिस मान रही शरारती तत्वों की हरकत
मुझे लगता है मोहन यादव का ध्यान संकल्प पत्र के वायदे से ज्यादा किस वॉल्यूम पर भजन कीर्तन होना चाहिए, अंडा कहां बिकने पर है। लाखों युवा सरकार से पूछ रहे हैं कि, भर्ती कब शुरू होगी। अभी तक सीएम और सरकार की तरफ से कोई जवाब नही आया है। जब कमलनाथ जी ने जबलपुर में बैठक की थी, तब उस संभाग को ज्यादा फायदा मिला था। उन्होंने जो फैसले लिए हैं वो केवल हेडलाइन पर आने का प्रयास कर रहे हैं। संकल्प पत्र के मुद्दों पर कब ये निर्णय लेंगे, इसका इंतजार तो हमे भी हैं।
जयवर्धन सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार
वहीं जयवर्धन सिंह के कैबिनेट बैठक पर उठाए सवाल पर बीजेपी का भी पलटवार सामने आया है। बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू ने कहा कि जयवर्धन सिंह अभी बच्चे हैं, घोषणा पत्र के एक-एक बिंदु का पालन होगा। अभी तो सरकार को महीना भर भी नहीं हुआ और घोषणा पत्र पर अमल होने लगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चैलेंज है, आने वाले समय में एक-एक बिंदु पर चर्चा कर ले।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक