एस आर रघुवंशी, गुना। लोकसभा चुनाव 2024 में 400 सीटों पर जीत का  लक्ष्य लेकर सीएम मोहन यादव लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज गुना लोकसभा क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में वोट अपील की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि जब से नागर विमानन मंत्री बने हैं तब से देश के हवाईअड्डों की संख्या 150 पार हो गई है और जल्दी ही गुना में हवाईअड्डा बनाने वाले हैं। 

गुना लोकसभा में चुनाव प्रचार जोरों शोरों पर है। जहां एक तरफ आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अशोकनगर में सभा की। वहीं आज शाम को अशोकनगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने गुना में सिंधिया के समर्थन में एक विशाल सभा को संबोधित किया।

डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार: दुष्कर्म के आरोप में हुई अरेस्टिंग, पुलिस ने भेजा जेल

दुख की घड़ी में सिंधिया परिवार सदैव गुना वासियों के साथ रहता है 
गुना को अपने दिल का हिस्सा बताते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दुख की घड़ी में सिंधिया परिवार हमेशा आपके साथ रहता है। हाल ही में जब ओलावृष्टि हुई तब मैने मुख्यमंत्री मोहन यादव की मदद से 48 घंटो के अंदर सारे किसानों को मुआवजा राशि का पत्र दिलवाया है।

कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक मानती है, उन्हें घर बैठा दो
कांग्रेस पर हमला करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भगवान राम काल्पनिक है। कॉंग्रेस महिलाओं का अपमान करते है, संविधान का विरोध करती है। इसलिए जरूरी है कि हम पूरी की पूरी कांग्रेस को घर बैठा दें।

वी डी शर्मा ने जमकर की सिंधिया की तारीफ
सिंधिया की तारीफ करते हुए वी डी शर्मा ने कहा कि सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट के महत्वपूर्ण मंत्री है जिन्होंने अपने कार्यकाल में हवाईअड्डों की संख्या को 150 पार तक पहुंचाया है। जल्द ही गुना में भी एयरपोर्ट बनने जा रहा है।

अलग अंदाज में दिखे मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने बिना नाम लेते हुए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा और दोनों को राहु केतु बताया। सिंधिया की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 2018 में सिंधिया के कंधे पर बैठकर कांग्रेस ने चुनाव जीता था। जब चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार ने नागरिकों के साथ नाइंसाफी की तो सिंधिया ने पूरी कांग्रेस को घर पर बैठा दिया। दोनो ही दिग्गजों ने सिंधिया की जमकर तारीफ की और जनता से कमल के निशान पर बटन दबाने की अपील की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H