मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हुए। 6 सीटों पर ओवरऑल 58.35 % वोटिंग हुई। इस बार 2019 की तुलना में करीब 10 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। मतदान खत्म होते ही मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भाजपा कार्यालय पहुंचे और मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इसके साथ ही सीएम मोहन ने दिनभर के वॉर रूम के कामों की समीक्षा की। सीएम के साथ लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय मौजूद रहे। बैठक में दूसरे चरण के मतदान को लेकर सीएम उत्साहित दिखे। बैठक में सीएम ने कहा कि 6 की 6 सीटें बीजेपी जीत रही है। इसके अलावा सीएम मोहन दिग्विजय सिंह पर अमित शाह के बयान को लेकर बैठक में खिलखिलाकर हंसे।
रिकॉर्ड जीत का किया दावा
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि संगठन ने पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को वोट करने निकालने का प्रयास किया। वोटर्स ने भी बढ़ चढ़कर बीजेपी के लिए वोट किया है। बीजेपी बहुत अच्छी स्थिति से जीतने वाली है। 12 सीटों के मतदान रिकॉर्ड जीत दिलवा रहे हैं।
दिग्विजय को लेकर ये क्या बोल गए अमित शाह, Video: बोले- आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय विपक्ष के मुंह पर तमाचा है। विपक्ष अपनी हार का ठीकरा कभी चुनाव आयोग तो कभी ईवीएम पर फोड़ता है। कांग्रेस को इस फैसले से सीख लेने की जरूरत है। हम कोर्ट का हमेशा सम्मान करते हैं। उनकी सरकारों ने कोर्ट के फैसलों को बार-बार पलटा है।
वोटिंग कराओ, मोटरसाइकिल पाओ: पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया ऑफर, VIDEO वायरल
कम वोटिंग को लेकर सीएम ने कहा…
इस बार कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर सीएम ने कहा कि ‘शादी, फसल कटाई, बारिश और मौसम की मार के कारण कम वोट पड़े हैं। लेकिन एमपी में बहुत अच्छा मतदान हुआ है। हम कांग्रेस के मुकाबले 20 परसेंट से ज्यादा की लीड ले रहे हैं।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक