कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चंबल दौरे पर हैं। आज वह ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी का ग्राफ बढ़ने का दावा कर उस पर ख़ुशी जाहिर की। साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने इस दौरान राहुल की तुलना रॉकेट से कर दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बार-बार लॉन्च किया जा रहा है लेकिन बार-बार नीचे गिर जाते हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर पहुंचकर कहा, चुनाव चल रहा है। खासकर मैं लोकसभा चुनाव के दरमियान में चंबल के दौरे पर हूं। भिंड, ग्वालियर, सागर जैसे कई स्थान से होता हुआ आज ग्वालियर आया हूं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ और धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिस प्रकार का वातावरण बना है हम सब देख रहे हैं कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है।
राहुल गांधी माफी मांगें
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने कल अपने बीच में प्रदेश के अंदर जिस ढंग से बात कही वह प्रदेश की गरिमा को गिराने वाली है। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने संविधान संशोधन की बात की।संविधान संशोधन उनके परिवार ने किया है। इंदिरा गांधी ने 29 बार, जवाहर लाल नेहरू ने 17 बार, सोनिया गांधी ने इनडायरेक्ट 100 बार से ज्यादा संविधान का संशोधन किया है। बात कर रहे हैं कि संविधान बदल देंगे। 10 साल से हमारी सरकार है कौन सा संविधान बदल दिया। हमारी सरकार तो बनी बनाई है और वह झूठ बोलकर कहते हैं कि उनकी सरकार बनेगी तो संविधान बदल देंगे। मैं उम्मीद करता हूं राहुल गांधी माफी मांगेंगे। कांग्रेस को अपयस दिलाने का श्रेय उनके हाथ में है।
OBC वर्ग का अपमान कर रहे राहुल
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की तुलना रॉकेट से की। उन्होंने कहा वह ऐसा रॉकेट है उसे बार-बार लॉन्च करते हैं, बार-बार नीचे गिरता है। मैं उम्मीद करता हूं कि राहुल गांधी सबक लेंगे। इसी प्रकार कांग्रेस के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष, ओबीसी वर्ग का अपमान कर रहे हैं, पहली बार PM को लेकर उन्होंने बड़े वर्ग का अपमान किया है।
बच्चियों की पहचान उजागर करने पर कही ये बात
मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे तौर पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ मुखर नजर आए। उन्होंने यौन उत्पीड़न में बच्चियों की पहचान उजागर करने के मामले में जीतू पटवारी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यौन अपराध बाल अपराध को रोकने के लिए कानून बनाया है। इस आधार पर इन बच्चियों का जीवन बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट 2012 के नियम को तोड़कर वह अपने अहंकार की पराकाष्ठा तोड़ रहे हैं। जिस ढंग से उन्होंने व्यवहार किया, उनको भी माफी मांगनी चाहिए। जिन यौन अपराध पीड़ित बच्चियों की पहचान उजागर की है, उसके लिए कानून अपना काम करेगा।
सीएम ने आगे कहा कि बच्चियों की पहचान छुपाने की जरुरत है। इन घटनाओं पर सरकार कठोर कार्रवाई करती है। चुनाव के बाद भी सरकार रहेगी, लेकिन इन मामलों पर राजनीति करना, इतना हल्का पन लाकर बात करना, यह निंदनीय है। मैं उनकी निंदा करता हूं। जो आदमी खुद 45 हजार वोट से चुनाव हार गया। दूसरी बार चुनाव मैदान में ही नहीं आया। वह क्या प्रदेश संभालेगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक