![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. राजधानी भोपाल के बैरागड़ के हूम कालानी स्टेडियम में 11 हजार रामभक्तों श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव शामिल हुए. उनके साथ बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
सीएम डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि परसों इतिहास बन जाएगा. रामराज्य के प्राकट्य का पहला चरण है. अखंड भारत फिर बनेगा. अफगानिस्तान तक अखंड भारत होगा. राम मंदिर निर्माण इसका पहला चरण है. हमारा समय खराब था तो आक्रान्ताओं ने छिन्न भिन्न किया.
डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे आराध्य का मंदिर दुश्मनों की आंखों में खटकता था. समय खराब था आततायियों ने हमारे हाथ से वो छीना. लेकिन अब फिर से अखण्ड भारत बनेगा. ननकाना साहिब हमारी आंखों के सामने हो समय आने वाला है.
रामेश्वर शर्मा का बयान
कार्यक्रम आयोजक बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि न नेहरू मंदिर बनवा पाए, न इंदिरा मंदिर बनवा पाए. मंदिर किसी ने बनवाया है तो मोदीजी ने बनवाया है.
हनुमान चालीसा का CM ने किया पाठ
रामधुन में डॉ मोहन यादव रमते हुए दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया. 11 हजार रामभक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. सीएम इस दौरान स्कूली छात्र-छात्रा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आए.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/image-57-1024x683.png)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक