राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव शनिवार को एक अलग भूमिका में नजर आए। मुख्यमंत्री के हाथ में ब्रश था, पास में कलर रखे हुए थे। सीएम ने ब्रश कलर में डुबोया और दीवार पर लिखा ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’। सीएम ने दीवार पर कमल का फूल भी बनाया और लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि मुझे सरकार का काम भी करना है और पार्टी का भी काम करना है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी का मध्य प्रदेश में गांव चलो अभियान जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गांवों में रात्रिविश्राम करने के साथ दीवार लेखन का काम भी कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत सीएम डाॅ. मोहन यादव शनिवार सुबह भोपाल के लालघाटी चैराहा पहुंचे। सीएम ने यहां दीवार पर लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का नारा लिखा। साथ ही कमल का फूल बनाकर उसमें रंग भी भरे।
कयासों के बीच कमलनाथ का बड़ा बयान, X पर पोस्ट करते हुए कही ये बड़ी बात
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का आह्वान
दीवार लेखन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर प्रदेश में दीवार लेखन का कार्य हो रहा है। लोगों की सहमति लेकर भी दीवारों पर पार्टी का नारा लिखा जा रहा है। जिन लोगों की दीवारें हैं, पहले उनसे चर्चा की जाती है। दीवार मालिक की अनुमति के बाद ही दीवार लेखन का काम हो रहा है। सीएम ने कहा कि मुझे सरकार का भी काम करना है और पार्टी का भी काम करना है।
मुख्यमंत्री मोहन ने हटवाए लाल कारपेट
दीवार लेखन के लिए मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हुआ तो अफसरों ने मौके पर लाल कारपेट बिछा दिए। कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी लगी तो मुख्यमंत्री ने कहा दीवार लेखन का कार्य है। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता के नाते ही दीवार लेखन कर रहा हूं। ऐसे में वहां किसी तरह के कारपेट की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अफसरों ने तुरंत लाल कारपेट हटा दिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक