राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के निर्णायक बढ़त के बाद कमलनाथ कांग्रेस दफ्तर से रवाना हो गए हैं। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस की हार पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा हमारा मिशन था।
सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है। मोदीजी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा हमारा मिशन था।
मोदीजी की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो कल कह रहे थे कि मोदी पीएम नहीं बन रहे। कह रहे थे कि बीजेपी की सरकार नहीं आ रही। ऐसे लोगों के लिए अब कोई शब्द नहीं बचे हैं।
कांग्रेस ने स्वीकार की हार
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप का लक्ष्य रखा था। बीजेपी ताजा रुझानों में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती नजर आ रही है। बीजेपी ने कमलनाथ के किले में बड़ी बढ़त बना ली है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं। वहीं कमलनाथ ने इस सीट पर कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली है। बता दें कि पिछले आम चुनाव में बीजेपी को एमपी में 29 में से 28 सीटें मिली थी। एकमात्र सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, वो थी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट। लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर भी सेंध लगा दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक