शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहे। सीएम मोहन ने कहा कि उज्जैन में विगत कई वर्षों से विक्रमोत्सव का आयोजन हो रहा है। सम्राट विक्रमादित्य 2 हजार साल पहले एक अद्वितीय राजपुरूष हुए। जिनको पूरे देश में अत्यंत श्रद्धा से स्मरण किया जाता है। राजा विक्रमादित्य का सुशासन, उनका सिंहासन, उनके शासन के विभिन्न प्रकार के नवरत्नों को स्मरण किया जाता है। उसी आयोजन को राज्य शासन के माध्यम से लगभग 20 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इसबार इसी का विस्तृत रूप आप सबके सामने आएगा। उज्जैन में आयोजित होने वाला विक्रमोत्सव में न केवल विक्रम महोत्सव मनेगा, बल्कि विक्रम व्यापार मेला भी स्थापित होगा।
क्षेत्रीय समिट की शुरुआत उज्जैन से होगी
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि केवल अधोसंरचना पर काम करने से काम नहीं चलेगा। अधोसंरचना के साथ-साथ सभी प्रकार की व्यापार की गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इसलिए प्रदेशभर में क्षेत्रीय समिट भी चालू कर रहे हैं जिसकी शुरुआत उज्जैन से होगी। आने वाले समय में ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़ और सागर क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार के जहां-जहां उद्योग व्यापार की संभावना है, सभी जगह इस प्रकार की समिट लगाते हुए विकास को समान रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। सीएम ने कहा कि हर वर्ष उज्जैन में दीपज्योति अर्पणम का विश्व रिकॉर्ड मनाया जाता है। इस वर्ष भी उसकी तैयारी बहुत अच्छे से की जा रही है।
कार्यक्रम में 25 लाख दीपक जलाने का निर्णय
सांस्कृतिक मंत्रालय, विक्रमादित्य शोधपीठ के माध्यम से गुड़ी पड़वा के अवसर पर इस आयोजन को करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में 25 लाख दीपक लगाने का निर्णय किया गया है। इस आयोजन में सरकार के साथ पूरा समाज खड़ा होता है, लगभग 25 हजार से ज्यादा लोग मिलकर के मां क्षिप्रा के किनारे दीप प्रज्वलित करने के लिए अपने घरों से आते हैं। समाज के साथ जुड़कर जो कार्यक्रम होता है उसका आनंद ही अलग होता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक