राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। CM Mohan Yadav UK Visit: मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश पटल पर स्थापित करने के अपने अभियान को नई ऊंचाई देने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव यूके दौरे पर हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने ब्रिटेन के पार्लियामेंट स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने लंदन में ब्रिटिश सांसदों से मुलाकात की। 

महात्मा गांधी ने आजादी के संघर्ष में अद्वितीय पराक्रम का प्रदर्शन किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के संघर्ष में एक ऐसे अद्वितीय पराक्रम का प्रदर्शन किया था, जिस पर पूरा देश गौरवान्वित होता है। उनके बताए मार्ग पर हम चल रहे हैं। अहिंसा के मार्ग पर देश-विदेश को आगे बढ़ाने में परमात्मा सक्षम करे यह कामना करता हूं। 

MP को आगे बढ़ाने निवेशकों को करना होगा आमंत्रित

सीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में सभी संभावनाएं हैं, जिसके बल पर देश और दुनिया से बड़े पैमाने पर निवेशकों को आकर्षित किया जा सकता है। हमारी सरकार बनने के बाद लगातार औद्योगीकरण में बड़े पैमाने पर संभावना है। मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए हमें निवेशकों को आमंत्रित करना होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में कर रहे हैं। आज ब्रिटेन आए हैं, यहां से जर्मनी जाएंगे। 

अन्य देश में भी जाना पड़ेगा तो जाएंगे: सीएम

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम मध्यप्रदेश को लगातार आगे बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। ब्रिटेन और जर्मनी के अलावा अन्य देश में भी जाना पड़ेगा, तो हम जाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m