शशांक द्विवेदी, खजुराहो. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज खजुराहो पहुंचे. जहां वे खजुराहो एयरपोर्ट से कार से रीवा के लिए रवाना हुए. इस दौरान खजुराहो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्रालयों कि संभागीय बैठक की जा रही है. विकास के सभी कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किए जाएंगे.

दरअसल, आज रीवा में आज संभागीय बैठक आयोजित की गई है. जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री रीवा जा रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनकी प्लेन खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां से वे सड़क मार्ग से रीवा के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं आज रीवा संभागीय बैठक के लिए रीवा जा रहा हूं, मौसम खराब है इसलिए रीवा उतरा हूं. सभी मंत्रालयों की संभागीय बैठकें कर रहा हूं. विंध्य, बुंदेलखंड, बघेलखंड बड़ी सम्भावनाओं के क्षेत्र हैं और भाजपा सरकार पूरा करेगी.

हनुमान की शरण में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, विकास कार्यों को लेकर बताई अपनी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ मोहन यादव पहली बार रीवा पहुंचेंगे. जहां वे रोड शो समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री रीवा में 337 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण होगी और रीवा संभागीय समीक्षा बैठक का भी कार्यक्रम है.

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ यादव जन आभार यात्रा में शामिल होने के बाद एनसीसी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. आमसभा में मुख्यमंत्री 337 करोड़ 90 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

रावण गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने की संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात; रावण की पूजा और मंदिर सुन हुए अचंभित, दशानन को बताया भगवान राम का पार्षद

मुख्यमंत्री 326 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत के 40 शिलान्यास करेंगे. इसमें 40 सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री 11 करोड़ 36 लाख 40 हजार रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इनमें दो स्कूल भवन, केन्द्रीय जेल रीवा की आठ बैरकें तथा नगर निगम रीवा में सड़कों के सुधार एवं नाला निर्माण के 6 कार्य शामिल हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus