अजयराविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल शहडोल दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सीएम के पहली बार शहडोल आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
सीएम मोहन शनिवार को शहडोल दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। शहडोल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले पं. शुक्ल एसएन विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। जहां वे नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। विश्वविद्यालय से निकलकर अंबेडकर चौक पहुंचेंगे।
CM अंबेडकर चौक से पॉलिटेक्निक ग्राउंड तक निकाली जाने वाली आभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में CM मोहन कई विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा बैगा आहार अनुदान योजना के तहत हितग्राहियों को राशि वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित करने के बाद सर्किट हाउस रवाना होंगे। जहां वे शहडोल में संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। विकास कार्यों के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सीएम की सुरक्षा को लेकर 1 हजार पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक