राकेश चतुर्वेदी/ मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हुआ। इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। जिनमें मध्यप्रदेश की 8 सीटें भी शामिल है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में पूरी 29 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। बीजेपी अब देश की बाकी बची सीटों पर प्रचार की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 मई को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Percentage: MP में अंतिम चरण का मतदान खत्म, 6 बजे तक 71.72 % वोटिंग, जानें कहां कितने पड़े वोट

हमीरपुर लोकसभा में करेंगे जनसभा

मुख्यमंत्री डॉ यादव 14 मई को दोपहर 2:00 बजे भोपाल से खजुराहो रवाना होंगे। यहां से मुख्यमंत्री डॉ यादव उत्तर प्रदेश की चरखारी विधानसभा पहुंचेंगे। सीएम हमीरपुर लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन पनवाड़ी गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 3.25 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा के बाद सीएम उत्तरप्रदेश से दिल्ली रवाना होंगे। शाम 5.55 बजे दिल्ली पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

दिग्विजय सिंह ने की स्ट्रांग रूम की जांच: टीवी स्क्रीन पर दिखी गलत तारीख, कलेक्टर से की शिकायत

14 मई से 19 मई तक धुंआधार दौरे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 14 मई से 19 मई तक धुंआधार चुनावी दौरे पर रहेंगे। 14 मई को उत्तर प्रदेश में जनसभा के बाद शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे। जहां सीएम रोड शो और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम 15 मई को नई दिल्ली से हरियाणा जाएंगे।
और वहां रोहतक संसदीय क्षेत्र में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Lok Sabha Election 4th Phase Voting: हल्दी लगे हाथों में लगी लोकतंत्र की स्याही, फंक्शन को बीच में छोड़ वोट डालने पहुंची दुल्हन

16 मई को रांची जाएंगे सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ.यादव इसी शाम रेवाड़ी (हरियाणा) से नई दिल्ली जाएंगे। इसके बाद दिल्ली में पश्चिम दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र में रोड शो में हिस्सा लेंगे। 16 मई को रांची (झारखंड) जाएंगे। वहां से हजारीबाग पहुंचेंगे। यहां से दोपहर कोडरमा जिला जाएंगे। जहां कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव की अनोखी तस्वीर: नीमच में सबसे छोटे कद के मतदाता ने डाला वोट, पिता की गोद में पहुंचे पोलिंग बूथ

18 मई को सीएम का मुंबई दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर में धनबाद जिले से रांची आएंगे और शाम को झारखण्ड से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 17 मई को उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती और रायबरेली संसदीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे। 18 मई को मुंबई ( महाराष्ट्र) में चुनाव गतिविधियों में हिस्सेदारी करेंगे। 19 मई को उत्तर प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों गाजीपुर, भदोही और इलाहाबाद में प्रचार करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H