राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. लोकसभा चुनाव निपटते ही अब विकसित मध्य प्रदेश के विजन का खाका तैयार होने जा रहा है. मोदी मंत्रिमंडल गठन और विभागों का बंटवारा होने के बाद प्रदेश के सीएम डाॅ. मोहन यादव एक्शन मोड में हैं. सीएम आज अपने मंत्रियों के साथ मंथन तो करेंगे ही, साथ ही शाम को सभी विधायक-सांसदों सहित संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित विभाग प्रमुखों की क्लास लगाने वाले हैं. यह पहला मौका है जब सीएम बनने के बाद डाॅ मोहन यादव इतने बड़े स्तर पर महामंथन करने जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में डाॅ. मोहन सरकार के कामकाज की रफ्तार में अब और अधिक तेजी आने वाली है. इसके लिए सीएम डाॅ. मोहन यादव आज एक के बाद एक ताबड़तोड़ बैठकें करेंगे. दोपहर मे मंत्रालय में मंत्री-सचिवों की बैठक लेंगे तो शाम को जनप्रतिनिधियों के साथ जिलों के अफसरों की क्लास लगाने वाले हैं.
शिवराज और सिंधिया आज करेंगे पदभार ग्रहण, विधिवत पूजा-पाठ के बाद संभालेंगे कार्यभार
छह महीने का टारगेट सौंपेंगे सीएम
मंत्रालय में होने वाली बैठक में मंत्री-अफसरों को प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद की उपलब्धियां बताना होंगी तो सीएम अगले छह महीने का टारगेट भी सौंपेंगे. शाम को होने वाली बैठक में सीएम जिलों का विकास, वहां की जरूरतें, कानून व्यवस्था, नए अभियान, नई योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश जारी करेंगे. सीएम डॉ. मोहन का यह पहला बड़ा महामंथन है. इसका पूरा फोकस विकसित मध्य प्रदेश को देश में अव्वल स्थान पर लाना है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक