न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक पहुंचे। यहां सीएम ने देवी नर्मदा की पूजा-अर्चना की और चुनरी चढ़ाई। सीएम मोहन ने कहा कि प्रदेश वासियों को मेरी ओर से नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई। मां नर्मदा जी पूरे प्रदेश और देश में अपनी कृपा बरसाएं।

पूजा अर्चना के बाद सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नर्मदा माताजी मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवनदायनी है। मां नर्मदा जी के कारण से ही मालवा क्षेत्र आज पुनः हरा भरा हो रहा है। इस पूरे क्षेत्र में विकास का ग्राफ बढ़ रहा है। मां नर्मदा जी की कृपा सदैव ऐसे ही बनी रहे। मां नर्मदा जी सदैव ऐसे ही मुस्कुराती रहे।

Narmada Jayanti: मंत्री राकेश सिंह ने चढ़ाई मां नर्मदा को चुनरी, जनता से की स्वच्छता बनाए रखने की अपील, परिक्रमा पथ पर कही ये बड़ी बात

आज मनाई जा रही नर्मदा जयंती

आज यानी 16 फरवरी शुक्रवार को नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। इस दिन नर्मदा में स्नान और पूजन का खास महत्व माना जाता है। जबलपुर में भी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने चुनरी यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा में राकेश सिंह पैदल ही रेत नाका से होते हुए करीब 2 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मां नर्मदा के तट पर पहुंचे। जहां पर सबसे पहले राकेश सिंह ने संत जनों के साथ मिलकर मां नर्मदा की पूजा की। उसके बाद मां नर्मदा को 1100 फीट की लंबी चुनरी चढ़ाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H