भोपाल/ बैतूल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बैतूल जिले के भैंसदेही में आयोजित ‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’ के अंतर्गत आयोजित लाड़ली बहनों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान सीएम ने भैंसदेही के शासकीय महाविद्यालय का नाम क्रांतिकारी गंजन सिंह कोरकू करने का ऐलान किया। साथ ही मेंढा डेम का नाम क्रांतिकारी रामभाऊ कोरकू के नाम पर करने की घोषणा की। सीएम ने आदिवासी अध्ययन संग्रहालय बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा में भाइयों की जगह जाएगी, बहनों की जगह आएगी। इस दौरान सीएम ने यह भी कहा कि बैतूल वालों के लिए जान भी हाजिर है। 

लाड़ली बहनों ने विशाल राखी भेंट की और राखियां बांधकर अभिनंदन

सीएम डॉ मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम से पूर्व ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री को बैतूल जिले के भैंसदेही में आयोजित “रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव” कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने विशाल राखी भेंट की और राखियां बांधकर अभिनंदन किया।

रक्षा सूत्र मेरे लिए एक संजीवनी

इस अवसर पर सीएम ने 60 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बहनों ने अपार स्नेह और विश्वास की डोरी से मेरी कलाई पर राखी बांधकर अपना आशीर्वाद दिया। बहनों के प्यार और समर्थन से भरे इस बंधन को मैं हृदय से स्वीकार करता हूं, यह रक्षा सूत्र मेरे लिए एक संजीवनी है। मैं विश्वास दिलाता हूं, आपकी सेवा और तरक्की के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। 

बंगाल में हिंदुओं पर आक्रमण हो रहे हैं, कांग्रेस को गाजा की चिंता

 मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी आ रही है, वो भी धूमधाम से मनना चाहिए। लोग कहते हैं आप धर्म की बात क्यों करते हो। धर्म की नहीं तो क्या अधर्म की बात करें। कांग्रेस को गाजा की चिंता थी, लेकिन बंगाल के हिन्दुओ के लिए इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। दुनिया के कई महाशक्तिशाली देश आए और गए, 1000 साल की गुलामी के बाद भी किसी देश ने अपनी पहचान बनाई है तो वो भारत है। आने वाले लोकसभा और विधानसभा में भाइयों की जगह जाएगी, बहनों की जगह आएगी। ये 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री ने 33 प्रतिशत आरक्षण देकर किया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m