राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के बाद कांग्रेस घोषणा पत्र पर निशाना साधा है। सीएम मोहन ने कहा कि- हम किसी एक वर्ग के लिए नहीं हो सकते। मनमोहन सिंह ने कहा था सभी संसाधन पर किसी का हक है तो मुसलमान का है, यह काफी निंदनीय है। हम इसकी निंदा करते हैं इसके लिए कांग्रेस देश से माफी मांगे। कांग्रेस कुछ भी कहे लेकिन जो मेनिफेस्टो में लिख कर दिया है वह झुठलाया नहीं जा सकता है।
पीएम मोदी पांचवीं बार आ रहे
सीएम मोहन ने बताया कि चुनावी माहौल में पीएम नरेद्र मोदी पांचवीं बार आ रहे हैं। मोदी की सागर, हरदा में सभा होगी और भोपाल में रोड शो करेंगे। रोड शो 1 किलोमीटर का होगा। मोदी के स्वागत के लिए 200 मंच सजाए जाएंगे। मंच से पुष्पवर्षा होगी। बिना शोर मोदी रोड शो करते हैं। मोदी हाथ में कमल का फूल लेकर मौन रूप से भी वोट की अपील करते हैं। मोदी से बाकी पार्टियों को भी यह सीखना चाहिए।
दुल्हन की तरह भोपाल सजाया जाएगा
कहा कि-भगवा के प्रति कांग्रेस को आपत्ति होगी, हमारे मन में बरसों से भगवा है। हमारे संस्कृति उदार संस्कृति है। दुल्हन की तरह भोपाल सजाया जाएगा। संघ ध्वनि के साथ मोदी का अभिनंदन होगा। आदिवासी अंचल के कलाकार लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। आदि कवि कालिदास ने जो कल्पना की थी कि जैसे स्वर्ग लोक उतर आया है, इसी तरह की कोशिश की जा रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी मोदी जनता के बीच सहजता से पहुंच जाते हैं। एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी यह भाव रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक