भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का आज मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने उज्जैन के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा। उनके निधन की खबर सुनते ही सीएम ने अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है और उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं।

शुरूआती दिनों में पूनमचंद यादव रतलाम से उज्जैन आए थे। यहां आकर उन्होंने सबसे पहले हीरा मिल में नौकरी की। जिसके बाद उज्जैन शहर के मालीपुरा में भजिए और फ्रीगंज में दाल-बाफले की दुकान लगाई। अपने जीवन में कठिन संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ाया-लिखाया। 

पिता से अस्पताल में मिल पहुंचे थे सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने पिता से मिलने के लिए रविवार को अस्पताल पहुंचे थे। यहां पिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। लेकिन वह यह नहीं जानते थे कि यह उनके पिता के साथ उनकी आखिरी मुलाकात है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m