स्पोर्ट्स डेस्क. एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 13 तारीख से शुरू हो रहा है. ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है. भारत ने साल 1975 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से उनके फैंस उम्मीदें लगाए बैठे है कि विश्वकप अपने नाम कर 48 साल के सूखे को खत्म किया जाए. इतना ही नहीं भारत के फाइनल जीतने पर बड़े इनाम की घोषणा भी की गई है.

बता दें कि, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप को लेकर बड़ा ऐलान किया है. नवीन पटनायक ने कहा कि, खिताब जीतने पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. राउरकेला के दौरे पर आये पटनायक ने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में ‘विश्व कप गांव’ का भी उद्घाटन किया.

विश्व कप गांव को रिकॉर्ड नौ महीने के अंदर तैयार किया गया है.इसमें हॉकी विश्व कप के स्तर के अनुरूप सभी सुविधाओं के साथ 225 कमरे हैं. विश्व कप गांव में आगामी हॉकी विश्व कप की टीमें और अधिकारी रहेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व कप गांव में ठहरी राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम से बातचीत की.

नवीन पटनायक ने कहा, ‘अगर हमारा देश विश्व कप जीतता है तो भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि वे चैम्पियन बनकर उभरें.’ खिलाड़ियों ने हॉकी के लिए एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. इस मौके पर ओडिशा के खेल मंत्री टीके बेहरा, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की के समेत कई दूसरे अधिकारी मौजूद थे.

पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह के हाथ में है. वहीं अमित रोहिदास टीम के उप-कप्तान हैं. पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह भी इस टीम का हिस्सा हैं. यह टूर्नामेंट 13 से से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित किया जाएगा.