Haryana Government 100 days: हरियाणा के BJP सरकार के 100 दिन पूरे हो गए. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की नेतृत्व वाली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर CM ने प्रेस काॅन्फ्रेस कर उपलब्धियां गिनाई. CM सैनी ने युसीसी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार की प्रशंसा कर कहा, UCC आज के समय की डिमांउ है. राज्य में एक जैसा सिविल कोड होना आवश्यक है. वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने भी UCC लागू करने पर पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार की तारीफ की है.

हाय ये बेरोजगारी: जॉब के लिए पुणे में रोड पर खड़े दिखे 5000 से ज्यादा बेरोजगार इंजीनियर, Watch Video

हरियाणा में BJP सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी चंडीगढ़ में सरकार के काम गिनाए. साथ ही अपने अगले रोडमैप के बारे में भी बताया. CM नायब सैनी ने कहा- तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं.

महाराष्ट्र के सरपंच हत्या मामले में इस मंत्री पर गिर सकती है गाज, सरकार के मुखिया के तौर पर CM देवेंद्र फडणवीस फैसले लेने में पूरी तरह सक्षम..

उन्होंने कहा, 100 दिनाें में नॉन स्टॉप काम हुआ. इन दिनों में 18 संकल्प पूरे किए. अगला टारगेट 50 संकल्प पूरा करने का है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायब सैनी के अलावा, कैबिनेट मंत्री श्याम राणा, श्रुति चौधरी, रणबीर गंगवा समेत अन्य भी मौजूद थे. बैठक में मंत्री अनिल विज थोड़ी दे से शामिल हुए.

Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड बना पहला राज्य, जानिए क्या-क्या बदला…

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री अनिल विज ने समान नागरिक संहिता  (UCC) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता लागू करने का फैसला लिया है. इसी के साथ उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां यूसीसी लागू हो रहा है.

बैंकों में लावारिस पड़े हैं 78 हजार 213 करोड़ रुपये, कहीं ये आपके तो नहीं? जानें इन्हें अपना बनाने के लिए कैसे और कहां कर सकते हैं दावा

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया पोस्ट कर के उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के फैसले की सराहना की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, उत्तराखंड में यूसीसी लागू करन के फैसले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शाबाशी.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m