अविनाश श्रीवास्तव सासाराम/रोहतास। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को बिहार के डेहरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है।
वोट से पहले पीएम मोदी नाचेंगे बयान पर भड़के सैनी
दरअसल राहुल गांधी ने हाल ही में एक सभा में कहा था कि वोट से पहले पीएम मोदी मंच पर नाचने लगेंगे। इस पर पलटवार करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा – नाच तो इंडी गठबंधन के लोग रहे हैं। कभी वोट चोरी के नाम पर, तो कभी हाथों में पवित्र संविधान लेकर मंच पर नाचते हैं। राहुल गांधी को न तो देश की जनता पर भरोसा है और न लोकतंत्र पर।
राहुल गांधी के पास अब कुछ कहने को नहीं बचा
सैनी ने कहा कि राहुल गांधी हर बार नया मुद्दा बनाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। उन्होंने कहा, कभी ईवीएम को खराब बताते हैं, तो कभी प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं। उनके पास अब न कोई मुद्दा बचा है और न ही कोई दृष्टिकोण।
कांग्रेस की ना नीति है, ना नियत, ना नेतृत्व
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह दिशाहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस की न कोई नीति है, न नियत, और न ही नेतृत्व। यही वजह है कि देश के हर राज्य में लोग कांग्रेस और इंडी गठबंधन से दूरी बना रहे हैं।
डेहरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साधा निशाना
सीएम सैनी डेहरी के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और विपक्ष के पास केवल झूठ और भ्रम फैलाने का ही एजेंडा बचा है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी जनता विकास के मुद्दे पर एनडीए के साथ है और आने वाले चुनावों में इंडी गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

