World Chess Championships: भारत के डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में एक बड़ा इतिहास रचते हुए चेस के नए और सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन का ताज पहन लिया है और इस तरह उन्होंने चीन की बादशाहत को समाप्त कर दिया है. डोम्माराजू गुकेश ने एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड में भारतीय चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद की बराबरी भी की है.

भारत के डोम्माराजू गुकेश ने चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है. सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं. इस तरह उन्होंने चीन की बादशाहत को समाप्त कर दिया है.

सीएम नीतीश और तेजस्वी ने दी बधाई

डोम्माराजू गुकेश को चेस चैंपियन बनने पर बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर गुकेश डोम्माराजू को हार्दिक बधाई! पूरे देश को आप पर गर्व है!’

वहीं, सीएम नीतीश ने बधाई संदेश देते हुए एक्स पर लिखा कि, विश्व शतरंज चैंपियनशिप में जीत हासिल कर सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने पर श्री गुकेश डी॰ जी को हार्दिक बधाई. आज पूरा देश गौरवान्वित है. श्री गुकेश जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना है.

गैरी कास्पारोव का तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि वर्ल्ड चेस चैंपियन 2024 का फाइनल मुकाबला आज गुरुवार (12 दिसंबर) को सिंगापुर में खेला गया, जिसमें डी गुकेश का सामना डिफेंडिंग चैंपियन और चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन से था. डी गुकेश ने 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को मात देकर इस खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

विश्वनाथन के क्लब का बनें हिस्सा

चेस चैंपियन बनने के साथ ही डी गुकेश एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड में विश्वनाथन आनंद के क्लब का हिस्सा भी बन गए हैं. दरअसल, गुकेश वर्ल्ड चेस चैम्पियन बनने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं, जबकि विश्वनाथन आनंद पहले भारतीय खिलाड़ी थे. आनंद ने अपना आखिरी खिताब 2013 में जीता था.

ये भी पढ़ें- शराबी पड़ोसी को हंगामा करने से रोकना पड़ा महंगा, ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग को मार डाला, विवाद के बाद देख लेने की दी थी धमकी