Bihar Budget Session: बिहार बजट सत्र के तीसरे दिन आज मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट किया. सीएम ने अपने तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा कि, वर्ष 2005 से पहले बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में विकास नहीं हुआ और उसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में बड़ा बदलाव हुआ.

तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे- सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने कहा कि, पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे, तुम्हारी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उन्हीं को बनाया. उन्होंने कहा कि, हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी, कोई घर से नहीं निकलता था.

नीतीश के यह कहते ही राजद विधायक हंगामा करने लगे. सीएम नीतीश सदन में गुस्सा हो गए और कहा कि, आप लोगों को कुछ पता है, अरे बच्चे हो क्या तुम लोग. केंद्र में हम मंत्री थे पैदल ही जाना पड़ता था. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कितना ज़्यादा होता था. इलाज का भी कोई इंतज़ाम नहीं था, कुछ नहीं था. हालांकि इस दौरान विपक्ष की नारेबाजी जारी रही और बाद में विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. इस पर सीएम नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि इ तो भाग गए, इसलिए कि इ लोग को कुछ समझ आ रहा है, चुनौआ में कुछ नहीं मिलेगा.

तेजस्वी ने सीएम नीतीश के लिए कही थी ये बात

आपको बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर विधानसभा में जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा था कि, सीएम नीतीश सदन में मौजूद नहीं हैं लेकिन उनके लिए एक ही लाइन कहेंगे – सबकुछ जाए भांड़ में, अपन कुर्सी के जुगाड़ में. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि, 2005 के पहले कोई सीएम पीएम के पैर पर नहीं गिरता था. कोई सीएम गिड़गिड़ाता तो पटना युनिवर्सिटी को सेंट्रल युनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाता.

जिन पर जमीन हड़पने का केस चल रहा हो..- सम्राट चौधरी

विधानसभा में दोनों डिप्टी सीएम और तेजस्वी यादव के बीच भी कहासुनी हुई. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, जिस परिवार (लालू यादव का परिवार) की चोरी पूरी तरह प्रमाणित हो गई हो. जिन पर चोरी और जमीन हड़पने का केस चल रहा हो. वे सत्ता में कैसे बैठ सकते हैं? हमारे जितने लोग हैं, उनमें से किसी के भी पिता राजनीति में नहीं हैं लेकिन लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार राजनीति में है.

वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, आज तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव का गुणगान कर रहे थे. भाजपा के जितने बड़े लीडर हैं, वे परिवारवाद से नहीं हैं. भाजपा हमेशा परिवारवाद से दूर रही है. यह व्यक्ति सनातन विरोधी है. तेजस्वी यादव सनातन के संस्कार और संस्कृति से दूर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘न चांद था, न तारा, न सूरज…’, विधानसभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच हुई नोकझोंक, राज्यपाल को भी नहीं छोड़ा